Blogging se kitne paise milte hai


हेल्लो दोस्तो,तो कैसे है आप सब लोग,स्वागत है आपका tech hindiwala के एक new और knowlede से भरपूर article में जिसमें हम बात करेंगे कि कुछ important topics के बारे में जैसे कि "blog se paise kaise kamaye" एक महीने में एक blogger को "Blogging se kitna paisa milta hai" और भी बहुत सारे topics के बारे में जानेंगे।

एक साल पहले मैंने भी जब blog के बारे में सुना था तो मेरे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आया था कि blog se paise kaise milte hai.जब मैंने इसके बारे में थोड़ी रिसर्च की मुझे तब जाकर पता चला कि blog से earning करने के बहुत सारे तरीके है जिनके बारे में,मैं  आपको आगे बताऊँगा।


Blogging se kitna paisa milta hai

दोस्तों,आप सभी के दिमाग़ में यह सवाल जरूर आया होगा कि blogging से कितना पैसा कमा सकते है।इसका जवाब है कि आप एक महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हो,लेकिन उसके लिए आपको blogging और digital marketing की बहुत अच्छी knowledge होनी चाहिए। यदि आपको यह skill आ जाये तो आप भी महीने का लाखों रुपये blogging से निकाल पाएंगे।


Blogging से पैसा कमाने के तरीके/blog se paise kaise kamaye?

Blogging से पैसा कमाने के यह 3 सबसे अच्छे तरीके है,जिन्हें सभी bloggers इस्तेमाल करते है,blogging से earning करने के लिए।

1.Advertisemet :- अपनी website या blog पर ads लगाकर कमाई करना। दोस्तो यह सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला तरीका है।अपनी website या blog पर ads लगाने के लिए आपको google के एक प्रोग्राम google adsense का सहारा लेना होता है।

2.affiliate marketing :- affiliate marketing में आपको अपनी website या blog के माध्य्म से किसी दूसरे कंपनी के product को बेचना होता है जिसके बदले आपको कंपनी commision देती है।

3.sponsered post :- वैसे तो यह तरीका थोड़ी popular website के लिए है यदि आप की वेबसाइट भी थोड़ी popular हो गयी है तो आप भी इसे अपना सकते है। आपको किसी दूसरे company के product/services के बारे में एक article अपनी website/blog पर लिखना होता है जिसके बदले वो कंपनी आपको पैसे देती है।


Blog से कितनी कमाई हो सकती है?

दोस्तो इस वक़्त हम सिर्फ़ google adsense से होने वाली earning की बात कर रहे है। blog से होने वाली कमाई का अंदाजा website traffic,ctr और cpc से लगाया जाता है,कि आपके blog पर महीने में कितने लोगों ने visit किया,कहाँ से किया और कितने बार ads को देखने के बाद उनपर click हुआ।

मान लीजिए कि आपके blog पर 1 lakh का traffic है,वो भी tier-1 countries(usa,uk,dubai) से तो आप बड़े आराम से महीने के 1500-3000 dollars तक कमा लेंगें।

अपने blog से अच्छी-खासी कमाई करने के लिए आपको महीने में लाखों का traffic अपने blog पर लाना पड़ेगा।जिसके लिए आपको seo के बारे में बहुत अच्छे से पता होना चाहिए।

 Affiliate marketing और sponsered post का अंदाजा नही लगाया जा सकता क्योंकि उसमें कंपनी अपने हिसाब से पेमेंट करती है।


Blog se paise kamane ki koi limit hai ki nhi?

दोस्तों blog से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नही है।जी हाँ दोस्तों blog से unlimited पैसा कमाया जा सकता है।आप एक blog से महीने के करोड़ो रूपये भी कमा सकते हो।आपको बस आपको अपने passion को follow करने niche select कर लेना है और बाते हमेशा याद रखना है।

1.आपको regular पोस्ट डालते रहने है,चाहे आप हफ़्ते में 5 post डाले या फिर हफ्ते में 1 वो आपकी मर्जी है लेकिन regularity रखनी है।

2.आपको patience और motivated रहकर काम करना है,कोई भी जल्दबाजी नही करनी है,क्योंकि एक blog rank होने time लगता है।

3.हमेशा अपने आप को update रखना है क्योंकि google अपने algorithm में changes करता रहता है।

यदि आप इन सब बातों को फॉलो करोगे तो आप भी blog से पैसा कमा सकते है।


Bloggers कितना कमाते है ?

बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा।उनको मैं कहना चाहूंगा कि इसका कोई fix amount नही है क्योंकि कुछ bloggers तो महीने के लाखों dollars भी कमाते है और कुछ तो 100 dollars करने मे भी बहुत परेशानी होती है।

लेकिन यह सब आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है जितनी मेहनत आप अपने blog पर करोगें उतना ही आपको return मिलेगा।


इंडिया में सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाले bloggers
High earning Bloggers in india


 Name Blog Earnings
 Amit aggarwal      labnol.org $60000
 Harsh aggarwal shoutmeloud.com $52000
 Faisal farooqui mouthshut.com $50000
 Shradha sharma yourstory.com $30000

यह थे कुछ bloggers के नाम जो blogging से महीने के लाखों रुपये कमा रहे है।


Blog से पैसे कितने दिन में आना शुरू हो जाते है ?

ब्लॉग आपका एक business है इसमें आप जितना invest करोगे उससे कही ज़्यादा आपको return में मिलेगा लेकिन इसमें थोड़ा time जरूर लगता है। यह टाइम 3-6 महीने तक हो सकता है।आपको अपनी पहली 100 dollars पेमेंट निकालने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।यदि आप quality content अपने blog पर लिखोगे और seo optimization बहुत अच्छा करोगे तो आपकी पहली पेमेंट शायद 2 months में ही आ जाए।

दोस्तो आज हमने blogging से होने वाली earning के बारे में जाना कि महीने में "Blogging se kitna paisa milta hai" और "blog se paise kaise milte hai".यदि आपको  यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूले,यदि कोई प्रशन या सुझाव हो तो comment box में जरूर बताएं।इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।