Meesho app se kaise paise kamaye


हेल्लो दोस्तो,तो कैसे है आप सब लोग,स्वागत है आपका hindi techwala के एक new और knowlede से भरपूर article में जिसमें हम बात करेंगे कि कुछ important topics के बारे में जैसे कि meesho se kaise paise kamaye,reselling होती क्या है और भी बहुत कुछ।

भारत जैसी विकासशील देशों में online products को खरीदना और बेचना बहुत बड़े स्तर पर फैल चुका है जिसे हम ऑनलाइन मार्किट भी कहते है।जिसके कारण Amazon और Flipkart जैसी companies बहुत अच्छा revenue ऑनलाइन मार्किट से genarate कर रही है।इसी को देखते हुए बहुत सारे छोटे दुकानदार भी नए प्रोडक्ट्स और बढ़िया क्वालिटी के साथ इस नए innovative ideas  का हिस्सा बन रहे हैं।

वहीँ developers ने ऐसे बहुत सारे apps भी बना लिए हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।यदि आप भी यह जानना चाहते हैै की कैसे इन apps का इस्तेमाल करके कमाई की जाती है तो ऐसे में आपको यह पोस्ट Meesho App के बारे में जरुर पढना चाहिए।

meesho app se kaise paise kamaye

 Meesho online shopping app हैं।इस app को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री मे download कर सकते है।इस app से आप product की  reselling भी कर सकते है।आप यह सोच रहे होंगे कि रिसेलिंग एप्प का क्या होता हैं और कैसे इससे ghar baithe paise kamaye

तो चलिए जानते है कि, Meesho App भी amazon, flipkart की तरह एक ऑनलाइन स्टोर हैं, जहाँ पर बहुत सारी बड़ी होलसेल कंपनिया अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं। आप इस app में अपना अकाउंट बनाकर आसानी से किसी भी product को बेच कर अच्छा खासा margin  कमा सकते है।

तो चलिए एक example लेकर समझते है,मान लीजिये एक जोड़ी जूतों की क़ीमत 500 रुपये है,तो यह आपकी मर्जी है कि आप इन जूतों को कितने में बेचोगे अगर आप जूतों को 800 मैं बेचते हो,तो आपको 300 रुपये का फायदा होगा। मतलब जितने भी margin पर आप प्रोडक्ट को sale करोगे वो सारा मार्जिन आपका।


Products की quality कैसी होती है?

अगर बात की जाए तो Meesho की products quality के बारे मे तो वो बहुत अच्छी होती है। Meesho अपने products की quality को लेकर बहुत strict है। meesho ने अपने products की quality का एक standard maintain कर रखा है,ताकि ज़्यादा से ज्यादा customer उनके app को use करे।

Meesho company की खाशियत यह है कि यह 7 दिन के अंदर आपके product ko exchange या money return कर देता है। meesho हमेशा प्रोडक्ट deliver होने के बाद अपने customers से feedback जरूर लेता है ताकि उन्हें अपने products की quality के बारे मे पता लग सके।


क्या मीशो अप्प सुरक्षित है? (Meesho app is secure?)

जी हाँ, मीशो अप्प बिलकुल सुरक्षित है, यह एक genuine कंपनी है। यह Bengaluru-based social commerce platform है जो की दोनों resellers और wholesale कंपनीज को  मदद करता है।


मीशो एप्प लिंक (Meesho app link)

यदि आप भी Meesho App Download करना चाहते हैं तब उसके लिए आपको ये लिंक इस्तमाल करना होगा.

Download Link: https://meesho.com/invite/MGSVBEL582

इस लिंक से आप Meesho App download कर सकते हैं. इस app में account बनाते ही आपको पता चल जाएगा कि इसमे किस तरह के products मिलते है वो भी कितने सस्ते।


मीशो की स्तापना किसने की थी और कब?

Meesho sanjeev barnwal और vidit aatrey ने बनाया है, जो की IIT-Delhi से graduate हैं। यह app  2015 में launch हुआ था।


मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए

अब बात करते है की Meesho App से कमाई की,की महीने मे इस app से कितना कमा सकते है। अगर आपके पास एक फेसबुक या whatsapp के groups है तो आप उन groups मे products की details शेयर करके आराम से products को बेच सकते हो।

Meesho app से पैसे कामना start करने के लिए सबसे पहले play store से app को डाउनलोड करे इसके बाद अपना sign up कर एक account बना ले और फिर  अपने हिसाब से product sale करे।


मीशो बिज़नस काम कैसे करता है?

आप सब लोग Facebook, WhatsApp, Instagram, Olx use करते है। अगर आप इन products को इन सब social media sites पर sale करोगे तो आप आसानी से 20000 रुपये तक महीने मे कमा सकते हो।

दुकानदार wholesale market से सामान खरीदकर  अपना margin जोड़कर आपको बेच देता है।यही same कांसेप्ट आपकों इस app में मिलता हैं। इसपर मिलने वाले प्रोडक्ट अमेजन, फ्लिप्कार्ड, स्नेपडील, इंडियामार्ट आदि से सस्ते है। इस कारण customer आपका प्रोडक्ट खरीदेगे और आपकों अच्छा प्रॉफिट भी देगे.

मीशो अप्प से पैसे में आपका काम meesho के प्रोडक्ट्स को customer को दिखाकर उनसे order लेना होता है बाकी सारा काम जैसे delivery,payment receive etc मीशो खुद कर लेता है।


मीशो की विशेषताएं क्या हैं?

बहुत सारे फीचर Meesho App को बेस्ट बनाते हैं। meesho app कस्टमर को दो पेमेंट ऑप्शन देता है।पहला ऑनलाइन पेमेंट और दूसरा cash on delivery

मीशो जैसे Platform से किन्हें ज्यादा फायेदा होता है?

Meesho बनाया ही गया है housewife,students और उन लोगो के लिए जो Part time earning के sources ढूंढते है।

Selling करने के लिए  WhatsApp, Facebookऔर दुसरे social media channels का उपयोग कर सकते हैं. इससे हर कोई एक micro entrepreneur बन सकता है. महिलाएं और स्टूडेंट्स अपने बिज़नस को online बिना कोई investment के ही start कर सकते हैं।


Online reselling कैसे kare

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर है।जिसके कारण ज्यादातर companies अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सोशल मीडिया का भी use करने लगी है।आप भी अपने प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया का use करके बेच सकते हो और अच्छा खासा earn कर सकते है।

इन सारे online platform जैसे facebook, instagram,whatsapp,telegram etc की मदद से आप अपने products को resell कर सकते है।

ऊपर आपने पढ़ा कि resell कैसे करनी है अब आपको ये जानना बाकी है कि reselling social media पर किस तरह करें. तो चलिए जानते है कि reselling के लिए Facebook का use कैसे करे।


मीशो Product को फेसबुक पर कैसे Resell करें?

Facebook का use करके Mesesho product को resell करना बहुत आसान है। मैंने इसलिए ऐसा कहा क्यूंकि Facebook जितनी बड़ी सोशल मीडिया साईट दुनिया में दूसरी कोई कहीं है।इसमें आप लाखों लोगों तक आसानी से पहुँच सकते है।

Facebook पर आप products को profit margin के साथ add करके list कर सकते है या बहुत सारे groups को जॉइन करके उनपर भी products को पोस्ट कर सकते है।अपने post में  products की detail जैसे की price, features, advantages, photos etc के साथ publish करना होता है।

Other users को आपके द्वारा list किये गए products की सारी जानकारी मिल जाएगी। यदि यह product किसी को भी पसदं आएंगे तो वो आपके directly ही संपर्क करेगा। यदि वह product को आपने sale कर दिया तो company आपके बैंक account में profit margin भेज देगी।


मीशो एप कितने भाषाओं में उपलब्ध है?

इस समय यह app में सात local भाषाओं को support करता है। company का कहना है की इनके daily usage में approx 30-40 percent का traffic only non-English speaking audience से ही आती है.

Meesho app के co-founder का कहना है की उनका ज्यादा focus Tier 2 और Tier 3 शहरों पर है। क्योंकि वह चाहते है वँहा उनका अच्छा customer base बन सके।


क्या सच में मीशो अप्प का इस्टेमाल कर अपने बिज़नस को बढ़ा सकते हैं?

हाँ मीशो अप्प का इस्तेमाल करके आप अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है।क्योंकि मीशो अप्प एक ऐसा online platform जहाँ आपको बहुत सारे business related advantages मिल जाएंगे जैसे कि sources logistics और payments tools

Meesho app social sellers को online business को launch करने build करने और promote करने में सहायता प्रदान करता है।

मीशो एप से कितना कमा सकते हैं?

Meesho team कहती है की उनके app को इस्तेमाल करके sellers करीब Rs 20,000 से लेकर Rs 25,000 per month तक कमा सकते हैं.

एक report के अनुसार, 8,00,000 social sellers वो भी भारत के 500 अलग-अलग शहरों से meesho के साथ जुड़े हुए है। जिन्होंने अपने business की शुरुआत शून्य से की थी।आज लगभग Meesho के करीब 4 million customer है।


meesho tips इन हिंदी

मैं आपकों कुछ सिंपल ट्रिक्स और तरीके बता रहा हूँ।जिससे आप Meesho App से अपनी कमाई और बढ़ा सकते है।

 इस एप्प में पहली sale करने में आपकों Rs150 तक का discount एवं अगले डेढ़ साल तक 1 परसेंट बोनस कमिशन भी मिलता है। इसमें आप अपने मार्जन को जोड़कर और ज्यादा कमाई कर सकते है। आप इस एप्प को दुसरो को रेफेर करके मोटी इनकम कर सकते है। यहाँ आपकों हर हफ्ते में लक्ष्य मिलता हैं जिन्हें पूरा करके extra commission कमा सकते है।आपका  प्रॉफिट मार्जन महीने में इन तीन 10,20,30 तारीखों में से कभी भी आपके एकाउंट मैं आ जायेगा।


Meesho online shopping customer care number and email address

यदि आपको कोई meesho app use करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप इस number पर call कर सकते है - 080 61799600

आप अपनी परेशानी का जवाब email करके भी माँग सकते है - help@meesho.com



Conclusion

मुझे यकीन है की यह लेख “Meesho app se kaise paise kamaye” आपको पसंद आया होगा। यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने की बेस्ट एप्प खोज रहे हैं तो आप Meesho app in Hindi को try कर सकते है।

इस एप्प से हजारों लोग महीने की अच्छी कमाई कर रहे है।ये अप्प आपको बिना इन्वेस्टमेंट के अपना बिज़नेस खोलने का मौका दे रही है।बस आपको दिन में 2-3 घंटे काम करना है बस और कुछ नही।